गलन व कोहरे का असर रविवार को भी जारी रहा। दोपहर बाद सूर्य देव के दर्शन हुए। वहीं सर्द हवा में कुछ कमी तो जरूर हुई, लेकिन गलन बरकरार है। धूप होने पर भी लोगों को ज्यारा राहत नहीं महसूस हो रही है। रोजमर्रा की कमाने वालों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। कोहरे व उसकी धुंध के चलते आवागमन में परेशानी होती रही। इधर किसानों का कहना है कि गेहूं की खेती के लिए यह मौसम काफी अनुकूल है। ठंड का असर सड़क व रेल परिचालन पर पड़ रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैँ। अप व डाउन की विभिन्न ट्रेनें विलंब से पहुंच रही हैं। यात्रियों को ठंड में ठिठुरकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। बाजारों में भी भीड़ कम हो रही है।
दिलदारनगर: गलन व कोहरे का असर से बाजारों में भी भीड़ कम
जनवरी 25, 2021
0
Tags