रेलवे स्टेशन के अप लाइन में मंगलवार की सुबह करीब सवा ग्यारह बजे 09084 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन गुजरने के कुछ ही देर बाद रेल पटरी चटक गयी। इससे स्टेशन पर लगा पैनल रूम का संकेत लाल हो गया, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि पटरी का संकेत लाल होने के कारण पीछे आ रही 03391 राजगीर नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन सिग्नल नहीं मिलने के कारण होम सिग्नल पर खड़ी हो गयी।
सूचना परकर मौके पर पहुंचे रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने चटकी रेल पटरी पर क्लेम्प बांधकर दुरुस्त किया, तब जाकर 30 किलोमीटर काशन पर 11:50 बजे क्लोन स्पेशल डीडीयू की तरफ रवाना हुई। इसके वजह से भदौरा स्टेशन के अप मेन लाइन में कर्मचारी स्पेशल ट्रेन व लुप लाइन में पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर खड़ी रही। इस संबंध में दिलदारनगर के सहायक रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने बताया कि ठंड में तापमान गिरने से पटरी टूट गई थी। रेल पटरी के मरम्मत के बाद दानापुर कंट्रोल के निर्देश पर अप में गुजरने वाली सभी ट्रेनों को 30 किमी काशन के जरिये चलाया गया।