शिक्षा विभाग ने मैट्रिक व इंटर मीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2021 के सफल संचालन के लिए हर जिले में एक-एक नोडल पदाधिकारी नामित कर दिया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 13 फरवरी, जबकि मैट्रिक की 17 से 24 फरवरी को होनी है। शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए ये तैनाती की गयी है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुशील कुमार ने गुरुवार को अफसरों की तैनाती का आदेश जारी किया।
सभी नोडल अफसर 30 जनवरी से ही अपने प्रभार वाले जिले में कैम्प करेंगे। दोनों परीक्षाओं की समाप्ति तक वे संबंधित जिला मुख्यालय में कैम्प करेंगे और परीक्षा के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। इसकी दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे। परीक्षा की गोपनीयता सुनिश्चित करना उनका जिम्मा होगा। यह भी दायित्व होगा कि पुलिस एवं दंडाधिकारी संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर ससमय उपस्थित हों। साथ ही प्रतिकूल स्थिति होने पर जिले के वरीय अफसरों से समन्वय कर शीघ्र उसका निराकरण करेंगे।
सुरेन्द्र कुमार सिन्हा पटना, रवीन्द्र नाथ झा नालंदा, डॉ. सीताराम प्रसाद भोजपुर, वर्षा सहाय कैमूर, सत्यनारायण प्रसाद रोहतास, अरिंजय कुमार गया, तेजनारायण प्रसाद नवादा, रणविजय कुमार सिंह जहानाबाद, स्नेहाशीष दास अरवल, संतोष कुमार औरंगाबाद, इम्तियाज आलम मुजफ्फरपुर, संजीव कुमार मिश्रा सीतामढ़ी, सुभाष साह शिवहर, मनीष कुमार वैशाली, मंसूर आलम पू. चंपारण, सुरेन्द्र कुमार प. चंपारण, संतोष कुमार दरभंगा, बसंत कुमार मधुबनी, सत्येन्द्र झा समस्तीपुर, विनय कुमार सारण, शुभंकर पांडेय गोपालगंज, विनोद कुमार शर्मा सीवान, मो. फैयाजुर रहमान मुंगेर, सोनू कुमार खगड़िया, संतोष कुमार शेखपुरा, राधे रमण प्रसाद लखीसराय, अजय कुमार जमुई, रमेश चन्द्र बेगूसराय, राकेश कुमार भागलपुर, रविशंकर प्रसाद बांका, राजेन्द्र प्रसाद मंडल पूर्णिया, रामविनय पासवान कटिहार, राम वचन राम अररिया, तकीउद्दीन अहमद सहरसा, अजय कुमार पांडेय मधेपुरा, संजय कुमार सुपौल जबकि चन्द्रशेखर शर्मा किशनगंज के नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं।