पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के अप लाइन में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब सवा ग्यारह बजे अप लाइन में मुजफरपुर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन गुजरने के बाद रेल पटरी टूट कर दो भागों में बंट गयी। संयोग ठीक रहा कि पैनल मशीन में अप लाइन रेल पटरी का संकेतक लाल हो गया और पीछे आ रही राजगीर नई दिल्ली क्लोन स्पेशल सिग्नल नहीं मिलने के कारण होम सिग्नल पर खड़ी हो गयी।
सूचना पर पहुंचे रेल पथ विभाग के अधिकारियों ने क्लैम्प बंधवाकर पटरी को दुरुस्त कराया और काशन के साथ ट्रेनों को 30 की स्पीड में रवाना किया। हादसे के कारण भदौरा स्टेशन के अप मेन लाइन में कर्मचारी स्पेशल और लूप लाइन में पटना डीडीयू मेमू पैसेंजर खड़ी रही। सहायक रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने बताया कि ठंड के कारण गिरते तापमान से पटरी टूट गई। पटरी को दुरुस्त कर बदले जाने तक काशन पर ट्रेनों को चलाने का मेमो स्टेशन के माध्यम से दानापुर नियंत्रण कक्ष को दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जाड़े में तापमान में बदलाव से रेल पटरी में अक्सर दरार आ जाती हैं। सोमवार की सुबह स्थानीय स्टेशन के अप मेन लाइन के पास आई दरार काफी अधिक थी। रेल पटरी 15 एमएम तक टूट चुकी थी। इससे ट्रेन गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।