वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त जितेंद्र मोहन सिंह शनिवार को जमानियां तहसील पहुंचे। जहां सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के वार्षिक रिपोर्ट की जांच की। वह एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह व तहसीलदार आलोक कुमार के साथ खंड विकास कार्यालय में पहुंचे। जहां बीडीओ हरिनारायण की उपस्थिति में विकास कार्यों के प्रगति की रिपोर्ट जानी। उन्होंने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका के आय, व्यय और कर्मचारियों को वेतन दिए जाने की जानकारी ली।
एसडीएम शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा तहसील की सफाई नहीं किये जाने की शिकायत अपर आयुक्त से की। उन्होंने ने तहसील के लिए दस सफाई कर्मचारियों को लगाने के लिए नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया। अपर आयुक्त ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबुर से नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारियों की संख्या के बारे में पूछा, तो अधिशासी अधिकारी को सफाई कर्मचारियों की संख्या मालूम नहीं होने परनाराजगी जतायी।