Type Here to Get Search Results !

गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर मिलीं खामियां, पार्किंग ठेकेदार पर जुर्माना

कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने गुरुवार को सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटपफार्म, पार्सल एरिया और सेकेंड एंट्री का औचक निरीक्षण किया। सेकेंड एंट्री पर पार्किंग का रेट लिस्ट छिपाकर रखने पर ठेकेदार पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाया। पार्सल एरिया में जहां-तहां बिखरे सामान, प्लेटफार्म से पार्सल न हटाने पर गहरी नाराजगी जताई। लीज ठेकेदारों पर 3264 रुपये का जुर्माना लगाया। सर्कुलेटिंग एरिया के टैक्सी स्टैंड में अवैध रूप से खड़े 12 ऑटो का चालान कराया। इस दौरान निकास व प्रवेश द्वार पर कोरोना के लिए जारी निर्देशों का पालन कराने का निर्देश दिया।

पिक एंड ड्राप एरिया में वसूली रोकने, आरक्षण केंद्र के निकट वाहन खड़ा कराने के नाम पर वसूली की शिकायत पर यहां तत्काल बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया। लंबे समय से गोदाम में पड़े पुराने पार्सलों का निस्तारण करने के लिए वाणिज्य निरीक्षक को निर्देशित किया। पार्सल कार्यालयों के निर्गत एवं बुकिंग डेस्क पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा। मुख्य प्रवेश द्वार पर बैग स्कैनर, ऑटो थर्मल स्कैनर को भी चेक किया। यात्री सुरक्षा की पड़ताल की। बिना वर्दी में पाए टिकट निरीक्षकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। निरीक्षण के दौरान जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दूबे, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनूप सिन्हा, सीआईटी धर्मेंद्र मिश्र, एसके पांडेय, स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार, राजकुमार सिंह, विकास तिवारी, नागेन्द्र यादव, अमन गुप्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.