जमानिया कोतवाली क्षेत्र में लगातार वारदातों के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर चोरों की धरपकड़ की। मंगलवार को कार्रवाई में कोतवाली पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जांच में उसके पास मिले कागजात फर्जी थे तो ट्रैक्टर के चोरी होने की बात भी सामने आ गई। आरेापी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके खिलाफ अन्य थानों में लंबित मामलों की भी तलाश की गई।
सीओ जमानियां ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिये जगह-जगह अभियान चला रही है। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व स्टेशन पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी समय एक चोरी के ट्रैक्टर के नई बाजार की तरफ से ज़मानियां जाने की सूचना मिली। घेराबन्दी कर ट्रेक्टर चोर को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम बिहार के नौवडीह थाना चैनपुर निवासी विपिन उर्फ़ सरजू पासवान पुत्र शंकर पासवान बताया। जिसे गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई के बाद बुधवार को जेल भेजा दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज मलिक कुमार पांडेय, कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।