Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर जनपद से होकर गुजरा मालवाहक जलपोत रवींद्रनाथ टैगोर, 31 दिसंबर को पहुंच जाएगा पटना

बनारस से कोलकाता के लिए जलमार्ग से शुरू हुआ मालवाहक जलपोत (कार्गो शिप) रवींद्रनाथ टैगोर बुधवार को जनपद के गंगा तट से होते हुए आगे की ओर रवाना हुआ। बनारस के राल्हूपुर स्थित मल्टी माडल टर्मिनल से 25 टन यूरिया लेकर रवाना हुए रवींद्रनाथ टैगोर जलपोत को बिहार और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचना है। 31 दिसंबर को यह पटना पहुंच जाएगा।

जलपोत को आगे बढ़ाने के लिए बच्छलपुर-रामपुर गंगा घाट पीपा पुल को खोलना पड़ा। इसके करीब चार घंटे तक पैदल व दो पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। मालवाहक जलपोत रवीन्द्रनाथ टैगोर सुबह करीब नौ बजे पीपा पुल के पास पहुंचा। इस दौरान लिये लोक निर्माण विभाग के कर्मी पुल को खोलकर पीपा को हटाए लेकिन जगह सकरा होने से जलपोत नहीं निकल सका। इसके पश्चात विभागीय कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दूसरे पीपों को खोलकर हटाया। इसके बाद अपराह्न करीब एक बजे मालवाहक आगे के लिए रवाना हुआ। मालवाहक के साथ चल रहे सर्वेयर राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि इस पर यूरिया लदी है। आगे पटना से चार कंटेनर लादा जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.