जमानियां थाना क्षेत्र के जुनेदपुर के पास ट्रैक्टर ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गयी। जहां ऑटो में सवार एक युवक सहित पांच महिला यात्री गंभीरर रूप से घायल हो गयीं। टक्कर में घायल दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना राहगीरों ने तत्काल 112 नंबर पर दी। इसके बाद कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अपने गाड़ी में बैठाकर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिये भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का उपचार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया। गुरुवार की दोपहर गाजीपुर की तरफ जा रही ऑटो सामने से आ रही ट्रैक्टर से जुनेदपुर के पास एनएच-24 सड़क पर जोरदार टक्कर हो जाने से ऑटो में सवार एक युवक सहित पांच महिलाएं घायल हो गयीं। मौके से ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
घायलों में सुनील पुत्र जालंधर चौधरी उम्र 22 वर्ष, निवासी ताजपुर माझा, मुन्नी देवी पत्नी महेंद्र खरवार उम्र 45 वर्ष निवासी सब्बलपुर, मीरा देवी पत्नी देवचंद्र उम्र 50 वर्ष निवासी सब्बलपुर, रंभा देवी पत्नी शिवशंकर उम्र 40 निवासी हरपुर, उमानंद देवी पत्नी संतोष उम्र 35 वर्ष निवासी हरपुर, सुनीता देवी पत्नी सन्तोष 30 वर्ष निवासी कालनपुर को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिये भर्ती कराया गया। केंद्र पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सक डा. रुद्रकांत सिंह व स्टाफ स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से किया गया।