महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 11 और पाठ्यक्रमों में दाखिले की मेरिट लिस्ट घोषित कर दी गई है। अभी अनारक्षित वर्ग के छात्रों की मेरिट जारी हुई है। चयनित अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए मैसेज भेज दिया गया है।
इससे पहले दस पाठ्यक्रमों की मेरिट घोषित की जा चुकी है। इस प्रकार कुल मिलाकर 21 पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी कर दी गई है। कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्य ने बताया कि बीकॉम, बीए ऑनर्स मास कम्युनिकेशन, एमए समाजशास्त्र, एमए मनोविज्ञान, एमकॉम, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पीजीडीसीए, एम.म्यूज, एमए/एमएससी मैथ, एमएस बॉटनी और डिप्लोमा इन वोकल की मेरिट वेबसाइट पर अपलोड है। चयनित अभ्यर्थी पेमेंट गेटवे के माध्यम से तीन दिन के भीतर शुल्क जमा करेंगे। अपने समस्त मूल शैक्षिक अभिलेख उसकी दो छाया प्रतियों के साथ संबंधित विभाग में उपस्थित होंगे। अभिलेखों के भौतिक सत्यापन के साथ प्रवेश पा सकेंगे।