कोरोना के चलते वाराणसी-औड़िहार से भटनी-गोरखपुर के बीच चलने वाली बंद ट्रेनों में से दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन नव वर्ष के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इस आशय की जानकारी रेलवे विभाग ने दी है। तीन जनवरी से छपरा वाया मऊ- वाराणसी सिटी तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का चलना शुरू हो जाएगा। जबकि चार जनवरी से गोरखपुर-मंडुआडीह तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस चलेगी। रेलवे के इस निर्णय पर लोगों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है।
कोरोना के कारण पिछले मार्च माह में इस रूट की सभी ट्रेनों परिचालन बंद कर दिया गया था। लगभग आठ महीने तक बंद रहने के बाद इस रूट की तीन ट्रेनों दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस और चौरी-चौरा एक्सप्रेस का परिचालन गत नवंबर माह में शुरू करा दिया गया था। उसके बाद से छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस और मंडुआडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने की जनता मांग करने लगी। जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उक्त दोनों ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया। क्षेत्र के लोगों ने रेलवे से आम जनता के लिए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शीघ्र कराने की मांग की है।