जौनपुर रायबरेली हाइवे पर कुंवरपुर गांव स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को अभी फ़ास्ट टैग की तकनीकी समस्या से जूझना पड़ रहा है। यदि तकनीकी समस्या दूर नहीं हुई तो एक जनवरी से सभी छह लेन फ़ास्ट टैग से जुड़ जाने पर वाहनों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है ।
कुंवरपुर टोल प्लाजा पर दोनों तरफ से गुजरने वाले चार लेन पहले से ही फ़ास्ट टैग से जोड़े गए हैं। जबकि दो लेन पर अभी भी कैस की सुविधा उपलब्ध है। एक जनवरी से बचे दोनों लेन भी फ़ास्ट टैग से जोड़ दिये जायेंगे। फ़ास्ट टैग से जुड़ते ही जिस वाहन में फ़ास्ट टैग नहीं लगा होगा उन्हें दो गुना भुगतान करना होगा। वहीं तकनीकी दिक्कत आने के बाद फास्टैग से भुगतान नहीं होने पर टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लगना तय है।
वाहन चालकों के अनुसार अभी चारों फ़ास्ट टैग लेन में तकनीकी समस्या के कारण दस से पंद्रह मिनट बैरियर उठने में लग जाता है। कभी कभी तो बैरियर नहीं उठने के कारण वाहन को आगे पीछे लाकर दूसरी लेन से ले जाना पड़ता है। यही नहीं कभी तो रुपये कट जाने के बावजूद भी बैरियर नहीं उठता। इसकी वजह से वाहनों के पीछे वाहनों की कतार लग जाती है।