मऊ में बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी व ठेकेदार उमेश सिंह के भुजौटी स्थित घर पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। घर का कुछ भाग नाले की जमीन पर पाटकर बना लिया गया था। मामले में कई बार नोटिस दी गई थी। बावजूद अतिक्रमण बना रहा। यह कार्रवाई जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के आदेश पर हुई। इससे मौके पर खलबली मची रही।
भुजौटी स्थित ठेके दार व मुख्तार के करीबी उमेश सिंह का मकान है। मकान के कुछ भाग को सरकारी नाले पर मिट्टी पाटकर बनाये जाने की शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी के यहां से इसे लेकर अतिक्रमण के खिलाफ नोटिस जारी की गईथी। जिसके बाद खुद के अतिक्रमण के हटाने का कहा गया था। लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जिलाधिकारी ने बेदखली की कार्रवाई के तहत आदेश दिया।
इस आदेश के बाद देर शाम तहसील प्रशासन बुल्डोलर लेकर मौके पर पहुंचा। अतिक्रमण किये गये भाग पर करीब 30 फुट मकान को ढहाने का कार्य शुरु किया गया। मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट समेत भारी संख्या में फोर्स जमी रही। घंटों हुई कार्रवाई के बाद अतिक्रमण को हटा दिया गया। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कहा कि अगर सरकारी जमीन पर किसी के द्वार अतिक्रमण किया गया है तो उसे बख्सा नहीं जायेगा। ऐसे लोगों को चिहिंत कर कार्रवाई की जा रही है।