सर्दी बढ़ने के साथ ही गरीबों व असहाय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। जरुरतमंदों को राहत देने के लिए प्रशासनिक अमले के अलावा सामाजिक संगठनों की ओर से भी कंबल बांटकर राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को भी जगह-जगह कंबल बांटे गए।
धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार एक परिवर्तन सामाजिक संस्था की ओर से बिंदपुरवा, सिहावल आदि गांव में लगभग 250 जरुरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। जिपं सदस्य राजेश यादव के हाथों कंबल वितरित कराया गया। इस मौके पर संस्था के सचिव ओपी गुप्ता, डॉ सीपी गुप्ता, डॉ देवेंद्र यादव, इंदल बिंद, रामकेवल यादव, अनिल यादव आदि मौजूद रहे। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार मारूफपुर में तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा ने 51 जरुरतमंदों में कंबल वितरित किया।
कार्यक्रम आयोजक दुर्गेश पांडेय ने तहसीलदार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लेखपाल विजय जायसवाल, जयशंकर मिश्रा, वकीलराम शर्मा, जितेन्द्र यादव, मोलू यादव, नीरज मिश्र आदि मौजूद रहे। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार घुरहूपुर, ईसापुर, अर्जी खुर्द गांव में भाजपा नेत्री मधु खरवार ने सौ जरुरतमंदों में कंबल बांटा। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय और बुजुर्गों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इस मौके पर सीपी नारायण खरवार, जितेंद्र खरवार, राजदेव, झिंगुरी राजभर, अदालत राजभर, जीरा देवी, किशोरी, सोन चिरयी आदि लोग मौजूद रहे।