Type Here to Get Search Results !

पटना एम्स में अबतक एक हजार वॉलंटियर को लगी ट्रायल कोरोना वैक्सीन, 330 और लोगों को लगेगी

बिहार के पटना स्थित एम्स में वैक्सीन ट्रायल का लक्ष्य बढ़ गया है। अब 1000 के बजाय 1330 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाएगा। बुधवार तक 1080 लोगों को कोवैक्स का टीका दिया जा चुका है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि देशभर में लगभग 25000 लोगों पर कोरोना वैक्सीन के टीके का परीक्षण चल रहा है। अलग-अलग 13 केंद्रों पर इसका ट्रायल चल रहा है। 

कई ऐसे केंद्र हैं जो अपने लक्ष्य से काफी दूर रह गए हैं। पटना एम्स में वोलेंटियरों की उत्साहजनक भागीदारी से न सिर्फ लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है, बल्कि सबसे ज्यादा वोलेंटियर टीका लेने पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि एम्स पटना का लक्ष्य बढ़ाकर 1330 कर दिया गया है। पहले 1000 लोगों का लक्ष्य रखा गया था। 250 और लोगों को अगले दो दिनों में टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। उनका दावा है कि जिन लोगों को टीके लगे हैं, अबतक उनमें कोई साइड इफैक्ट नहीं पाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.