अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सादात रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में कराये जा रहे विभिन्न परियोजनाओं का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
एडीआरएम प्रवीण कुमार ने औड़िहार-भटनी रेल खंड के दोहरीकरण के निमित्त हो रहे स्टेशन भवन सुधार, यार्ड रिमॉडलिंग, विकास कार्यों के ले-ऑउट एवं प्लेटफार्मों में वृद्धि आदि परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों के स्थल पर पहुंचकर उसकी गुणवत्ता को भी परखने के कार्य किया। उपरोक्त कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी। संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यो के क्रियान्वयन में अपनाई जाने वाली कार्य प्रणाली की गहनता पूर्वक समीक्षा किया।
तत्क्रम में प्लेटफार्म एक व दो सहित स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने और इसे समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ रेल विकास निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक वीके शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण पंकज केशरवानी, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।