Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर: मोमबत्ती से सब्जी मंडी में लगी आग, 10 लाख की सब्जियां राख

सैदपुर सब्जी मंडी में सोमवार रात मोमबत्ती की आग से लाखों की सब्जियां जलकर राख हो गई। आढ़त बंद करते समय कोई व्यापारी ने पूजा की और बाहर मोमबत्ती जलाकर छोड़ गया। मोमब्बती सब्जियों के ऊपर पड़े पुआल पर गिरी और आग पकड़ ली। एक दुकान से लगी आग ने अचानक विकराल रुप रख लिया। रात में मंडी के अंदर किसी की मौजूदगी नहीं होने पर कई दुकानों के चपेट में आ गई। लपटें उठती देखकर आसपास के लोग जुटे और पुलिस-फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सैदपुर तहसील के पास नई सड़क स्थित सब्जी मंडी में सोमवार की रात में मोमबत्ती से आग लगने से सब्जियों के करीब 10 आढ़त जलकर राख हो गए। जिससे उसमें रखी 10-12 लाख से अधिक कीमत की सब्जियां राख हो गईं। विकराल हुई आग पर पहले सब्जी मंडी के दुकानदारों व आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। फिर नगर पंचायत का टैंकर पहुंचा तो उससे भी पानी का छिड़काव किया मगर आग नहीं बुझ सकी। फायर ब्रिगेड आने के बाद रात 11 बजे आग पर काबू पाया गया। घटना में मिठाई सोनकर, मुन्ना सोनकर, संजय, रामा सोनकर, काटू सोनकर, विनोद सोनकर, जयराम सोनकर, बबलू सोनकर, पंचम सोनकर, छब्बन सोनकर, सोआ सोनकर, अभिमन्यु सोनकर आदि के आलू, प्याज, लहसुन समेत अन्य सब्जियां जलकर राख हो गए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.