बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से शनिवार को प्राप्त 4409 जांच रिपोर्ट में कुल 139 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 156 व अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 14822 हो गई है। इनमें से 13374 मरीज ठीक होकर अपने घर-परिवार में जा चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 1205 हो गई है। कोविड लेवल-थ्री अस्पताल बीएचयू में पिंडरा निवासी 52 वर्षीय महिला, सिकरौल निवासी 58 वर्षीय महिला, सुंदरपुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष व संस्कृत वद्यिालय निवासी 73 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 243 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
डीरेका में मास्क व सैनिटाइजर का हुआ वितरण
डीजल रेल इंजन कारखाना संरक्षा विभाग की ओर से शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ जनांदोलन के अंतर्गत बाजार, बैंक, सिनेमा हॉल तथा रोड पर आने जाने वाले नागरिको को जागरूक किया गया। मुख्य संरक्षा अधिकारी नितिन मेहरोत्रा के नेतृत्व में उप मुख्य संरक्षा अधिकारी यूएस श्रीवास्तव एवं संरक्षा विभाग की टीम द्वारा केंद्रीय बाजार, विभिन्न बैंकों, सिनेमा हाल के आसपास और परिसर स्थित अन्य दुकानों तथा रोड पर आने जाने वाले नागरिकों को सैनिटाइजर, मास्क और पर्चा वितरित कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर नितिन मेहरोत्रा एवं उनकी टीम द्वारा लोगों को नियमित रूप से मास्क पहनने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया साथ ही पर्चा वितरण कर दुकानों के सामने चस्पा करने का भी निर्देश भी दिया गया।