पूर्वांचल की प्रमुख नदियों में घटाव होने के साथ ही कटान का दौर जारी है, केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों के अनुसार नदियों और बांधों का रुख अब घटाव की ओर है या तो स्थिर हो चुका है। मऊ, आजमगढ़ और बलिया जिले में सरयू नदी कई स्थानों पर कटान होने से खेतों की जमीन नदी में विलीन हो जा रही है। मऊ जिले के बिंद टोलिया मोहल्ले का काफी हिस्सा कटान की वजह से सरयू नदी की भेंट चढ़ चुका है। जबकि निचले इलाकों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद किसान सब्जियों की खेती कर खरीफ की फसल के नुकसान की भरपायी में जुटे हुए हैं।
शुक्रवार की दोपहर केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वांचल के मीरजापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया जिले में गंगा नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है। जबकि जौनपुर में गाेमती नदी का जलस्तर घटाव की अो है तो दूसरी ओर सोनभद्र में रिहंद बांध, बाण सागर बांध और सोन नदी का जलस्तर भी लगातार कम हो रहा है। बलिया के तुर्तीपार में सरयू नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु 63.01 मीटर के सापेक्ष 61.83 मीटर पर स्थिर है।