नगसर मीर राय के सिवान में मंगलवार की शाम को खेती का सब्मर्सिबल पंप की मरम्मत करने गए सरहुला निवासी मिस्त्री रमाकांत राजभर (45 वर्ष) राजभर की करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गया। लोग एम्बुलेंस से रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। वंहा से प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर के लिये रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने रमाकांत को मृत घोषित कर दिया और परिजनों के देखरेख में शव को मर्चरी में रख दिया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शाम को परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि रमाकांत नगसर निवासी रामानुज पाण्डेय के पम्पिंग सेट को बनाने गए थे। जहां वह करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने थाने को सूचना दिया जिसपर नगसर थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और बताया कि मामले की जानकारी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
I'm santi
जवाब देंहटाएं