बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में फैसले को लेकर गाजीपुर में मंगलवार रात और बुधवार को सतर्कता दिखी। शहर से लेकर देहात तक के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिसबल अलर्ट मोड पर रहा। लखनऊ स्थित सीबीआई विशेष अदालत का फैसला आने को लेकर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल तैनात किया गया गया। प्रमुख स्थ्लों और सार्वजनिक जगहों पर भी लोगों की भीड़ नहीं जुटने दी गई। शहर से लेकर देहात तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए। जिलाधिकारी और एसपी समेत आलाअधिकारी पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे। सैदपुर, दिलदारनगर समेत संवेदनशील कस्बों में भी पुलिस अलर्ट रही।
गाजीपुर शहर में एसपी डॉ. ओपी सिंह और सीओ सदर यशस्वी चावला के नेतृत्व में पुलिस बल ने अलर्ट रहा। शहर कोतवाल दिलीप सिंह के साथ पुलिस टीम ने शहर में रूट मार्च किया। कानून व्यवसथा के अनुपालन में लोगों को धारा 144 के तहत नहीं जुटने दिया। शाम को भी निर्धारित प्वाइंट पर पुलिस तैनात रही और अधिकारी चक्रमण करते रहे। सैदपुर में सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस बल ने कस्बे में रूट मार्च किया। शहर से लेकर देहात तक सैदपुर में चौराहों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। सीओ ने सर्किल के थानों में पुलिस अधिकारियों के साथ थाना प्रभारियों ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए। मुहम्मदाबाद में विनय गौतम, कासिमाबाद में महिपाल पाठक ने चक्रमण किया। नोनहारा एसओ शैलेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में सक्रियता दिखाई।