त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दो पूजा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया है। इसमें आनंद बिहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच 04090/ 04089 तथा आनंद बिहार टर्मिनल से जोगबनी के बीच 04012/04011 पूजा स्पेशल हैं। इन ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों में हर्ष है। इस ट्रेनों के परिचालन से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।
रेलवे 04090 आनंद विहार-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल 21 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच सप्ताह में 3 दिन चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 16:55 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 22 अक्टूबर की भोर 3:16 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04089 भागलपुर- आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 22 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को भागलपुर से 13:30 बजे रवाना होगी और रात 9:38 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04012 आनंद - विहार - जोगबनी सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार 20 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सुबह 7:30 बजे चलकर रात में 20: 45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04011 21 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को रात आठ बजे जोगबनी से चलकर अगले दिन गुरुवार की सुबह 8: 42 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचेगी।