शारदीय नवरात्र के आगमन को लेकर भक्तों ने माता के मंदिरों सहित घरों में भी साफ -सफाई शुरू कर दी। शनिवार यानि 17 अक्टूबर को नवरात्र का पहला दिन होगा। बाजार भी पूजा सामग्री से सजने लगे हैं। महिलाएं बाजारों में मातारानी के पूजन को लेकर कलश स्थापना करने के लिए पूजन सामग्री की खरीददारी कर रही हैं।नगर के गोराबाजार, मिश्र बाजार, कचहरी, चीतनाथ, नवाबगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मां कामाख्या धाम, कष्टहरणी भवानी आदि मंदिरों में साफ-सफाई का काम जोरों से हो रहा है। मंदिरों को पानी से धोया जा रहा है। वहीं भक्तों ने व्रत रखने की तैयारी शुरू कर दी है। बाजार में नारियल, चुनरी, कट्टू का आटा एवं फल वगैरह की बिक्री तेजी से शुरू हो गई है।
नौ दिनों तक चलने वाले दर्शन-पूजन के दौरान देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने को देखते हुए प्रबंध कमेटियों की ओर से कोविड-19 का पालन करते हुए दर्शन-पूजन की व्यवस्था की जा रही है। मुहम्मदाबाद : शारदीय नवरात्र को लेकर लोग यहां भी तैयारियों में जुट गये हैं। मंदिरों व घरों की साफ-सफाई करायी जा रही है। नवरात्र पर कलश स्थापना व पूजन कार्य को लेकर पूजन सामग्री की दुकानों व कपड़ा आदि के साथ ही मिट्टी के बर्तन की दुकानों पर पहुंचकर लोग खरीदारी में जुटे दिखे। इलाके के करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी भवानी मंदिर के प्रबंधक ओंकारनाथ राय ने बताया कि कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन-पूजन होगा। परिसर में अखंड दीप जलाने का कार्य नहीं होगा। सार्वजनिक स्थानों पर मूर्तियों की न की जाए स्थापना |