Type Here to Get Search Results !

Lucknow में सितम्बर के मुकाबले अक्तूबर में एक चौथाई कम हुए कोरोना वायरस के केस

कोरोना वायरस का कहर जिस रफ्तार से सितम्बर में बढ़ा था अक्तूबर में उसी रफ्तार से कम हो रहा है। लखनऊ में सितम्बर में कोरोना संक्रमण के मामले 25 हजार का आंकड़ा पार गए थे। वही अक्तूबर के 12 दिन में यह आंकड़ा पांच हजार के भीतर सिमट गया है। जबकि कोरोना की जांच साढ़े छह हजार से अधिक हो रही है। इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है।

मौत का ग्राफ दहाई से घटकर इकाई में पहुंचा

अक्तूबर में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा दहाई से घटकर इकाई में आ गया है। सितम्बर में जहां 10, 12 व 15 मौतें और छह सितम्बर को सर्वाधिक 17 मरीजों की मौत हुई थी। वही अक्तूबर में घटकर यह संख्या तीन से पांच तक पहुंच गई है। पहली सितम्बर को शहर में 760 संक्रमित मरीज मिले थे। पांच सितम्बर को यह आंकड़ा एक हज़ार पार कर गया। 11 सितम्बर को रिकार्ड तोड़  1181 मामले आये। फिर उसके बाद 18 सितम्बर को अब तक सर्वाधिक 1244 संक्रमित मरीज मिले। 

अक्टूबर से कम होने लगे मरीज

एक अक्टूबर को 596 संक्रमित मरीज मिले। 3 अक्तूबर को 478 मरीज मिले। छह को 428, आठ अक्तूबर को 403 संक्रमित मिले। 10 अक्टूबर के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 300 से भीतर गया। 10 को 317, 11 को 330 और 12 अक्टूबर को 307 मरीज मिले हैं।


Read More

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.