धीना स्टेशन के समीप अप लाइन में गुरुवार की दोपहर श्रमजीवी एक्सप्रेस के चपेट में आकर 38 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई। स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार सूचना पर पहुंची जीआरपी शव का शिनाख्त कराने का प्रयास की। लेकिन सफलता नहीं मिली। वही शव कब्जे में अगली कार्रवाई में जुटी है।
दानापुर रेल मंडल के धीना स्टेशन के समीप से गुरुवार की दोपहर 1:22 मिनट पर श्रमजीवी एक्सप्रेस गुजर रही थी। इस दौरान 38 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही स्टेशन मास्टर ने मेमो भेजकर जीआरपी को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दिलदारनगर चौकी प्रभारी विष्णुकांत मिश्रा ने शव का शिनाख्त का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया कि आसपास के क्षेत्रों में जांच कराई जा रही है। ताकि शव का शिनाख्त हो सकें।