धानापुर विकास मंच, नमो सेना संग ग्रामीणों ने गुरुवार को बाइक जुलूस निकाला। तसहल, चोचकपुर गंगा घाट पर पक्का पुल और टांडा घाट पर पीपा पुल बनाने की मांग की।
शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को श्रद्धाजंलि दी और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। जुलूस रायपुर, नौघरा , बुद्धपुर, हिगुतरगढ़,प्रसहटा गांव पहुंचा और ग्रामीणों से समर्थन मांगा। ग्रामीणों ने उनकी आवाज के साथ अपनी आवाज बुलंद कर विकास का नारा दिया। मंच के संयोजक गोविद उपाध्याय ने नव निर्माण में सबको इस आंदोलन में सहयोग देने का आह्वान किया। कहा व्यापारी विकास के लिए चल रहे आंदोलन में साथ आएं।
जुलूस किशनपुरा, जगदीशपुर, हासीपुर, बभनियांव होते हुए, अमर शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय, बौरहवा बाबा चौराहा से बाजार और थाना चौराहे पर सभा में तब्दील हो गया। सभा में नमो सेना के मोहित रस्तोगी, राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच से प्रभात सिंह, शैलेश यादव घनश्याम पाण्डेय ने संबोधित किया। हाथरस की बेटी की मौत पर शोक व्यक्ति किया। रामानुज यादव, वीरेंद्र सिंह, शैलेश यादव, संतोष यादव, रवि यादव, राजन सिंह, रवि दूबे, घनश्याम पांडेय, नंदकुमार पांडेय, विपिन रस्तोगी, प्रभात सिंह, राजन सिंह, अजित पांडेय, रिपुसूदन पांडेय, किशोरी लाल, कमलाकांत मिश्र आदि थे।