नगर पंचायत के रामलीला मैदान में गुरुवार की देर रात समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं संग नवजवानों द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर हाथरस रेप कांड के प्रति आक्रोश जताया गया। इस मार्च में युवक शान्ति पूर्ण ढंग से अपने-अपने हाथों में तख्ती के साथ कैंडल मार्च निकाल पूरे नगर में भ्रमण कर न्याय की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। इसपर आक्रोशित जवानों ने कहा कि प्रदेश में आये दिन रेप, हत्या, लूट-खसोट तथा अराजकता का बोलबाला है और गरीबों का उत्पीड़न जारी है।
प्रदेश में बलरामपुर, आजमगढ़ सहित कई जगह पर बहन-बेटियों के साथ बलात्कर की घटना की निंदा करते हुए सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे। इस कैंडल जुलूस में अनीश खान नगर अध्यक्ष लोहिया वाहनी, अजित गुप्ता, आनंद कुमार, मिथिलेश यादव, छोटू यादव, सोनू गुप्ता, मोहित गुप्ता, पिंटू यादव, शाहजहां खान, विकाश अग्रहरी, महावीर अग्रहरि, लक्ष्मण शर्मा, दीपक राम, अमृतेश, विकास, राजेश, मनिष, सुमित, गोलु, बृजेश, आकाश, भोलु, गोपी, किसन, दीपक, पुल्लू, राहुल, राहुल शर्मा, इमरान,विक्की, जसिम, आवेश, जितन, धनंजय, लक्कि, अमन, संदीप, , सोनल, राहुल उपाध्याय मौजूद रहे।