बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1.20 लाख जांच (COVID Tes) किए गए, जिनमें 1370 नए संक्रमित (Corona Positive) मिले हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 1.84 लाख मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि जिस रफ्तार से कोरोना के संक्रमित मिल रहे हैं, वैसी ही रफ्तार कोरोना को पराजित करने वालों भी की भी है। अभी तक मिले मरीजों में 170867 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, मृतकाें का आंकड़ा 906 हो चुका है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active Cases) की संख्या 12502 रह गई है।
अभी तक मिले 1.84 लाख मरीज, 1.70 लाख हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग (Departmnt of Health) ने अपने अंतिम अपडेट में बताया है कि पिछले 24 घंटे में 1242 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक संक्रमित 1.84 लाख में से 1.70 लाख से अधिक संक्रमित इस महामारी (Epidemic) को पराजित करने में सफल रहे हैं। राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12502 रह गई है। जबकि, कोरोना रिकवरी दर (Recovery Rate) 92.72 फीसद हो गई है।
24 घंटे में मिले 1370 नए संक्रमित, टॉप पर पटना
विभाग ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे के दौरान 1370 संक्रमित मिले हैं। उनमें अकेले पटना जिले से 299 मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों के मामले में पूर्णिया दूसरे पायदान पर है, जहां से 96 पॉजिटिव मिले। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से और दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि राज्य में इस संक्रामक बीमारी से अब तक 906 लोगों की जान जा चुकी है।