Type Here to Get Search Results !

Realme 7i भारत में इस दिन होगा लॉन्च, इसके साथ कई नए प्रोडक्ट्स दे सकते हैं दस्तक

Realme 7i को लेकर पिछले काफी दिनों लीक्स सामने आ रहे हैं। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर किया है। भारत से पहले इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। बता दें कि Realme 7i के साथ ही कंपनी बाजार में Realme Smart TV SLED 4K को भी उतारने वाली है। जो कि SLED तकनीक के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही कंपनी कई AIoT प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने वाली है। 

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Realme 7i भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साइट पर स्मार्टफोन की इमेज भी शेयर की गई है जिसमें इसका बैक पैनल देखा जा सकता है। 

फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा। इसके अलावा एक वाइड एंगल लेंस, एक मैक्रो लेंस और एक B&W लेंस उपलब्ध होगा। कैमरा फीचर्स के तौर पर इसमें सुपर नाइट मोड दिया जाएगा जो कि कम रोशनी में शानदार इमेज क्वालिटी प्रदान करेगा। सामने आई इमेज में इसका स्काई ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट दिखाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि फोन को भारत में दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। 

Read More

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.