नोडल अधिकारी समीर वर्मा सोमवार को गाजीपुर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना। रायफल क्लब सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान, स्वच्छता अभियान, पेयजल की व्यवस्था, जलभराव, फागिंग की व्यवस्था तथा कराये जा रहे अन्य कार्यों की समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने कोरोना से निपटने के लिए जनपद में कौन-कौन से कार्य कराये जा रहे हैं, रोजाना कितने स्वैब टेस्ट के बारे में जानकारी ली। अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया।सोमवार को अधिकारी के साथ बैठक में नोडल अधिकारी समीर वर्मा ने कहा कि एण्टी लार्वा सभी एमओवाईसी के यहां उपलव्धता सुनिश्चित कराया जाय। जहां से सम्बन्धित कर्मचारी प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रों मे छिड़काव करें। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग की व्यवस्था, कीटनाशक व एंटीलार्वा का छिड़काव तथा प्रत्येक हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां हैंडपंप रिबोर की समस्या है, उसे तत्काल सही कराया जाय। इसमें बताया गया कि अप्रैल से अब तक 709 हैण्डपम्पों की रिबोर करायी गयी है। वर्तमान में सभी विकास खण्डों में हैण्डपम्प रिबोर का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा में ट्रांसफार्मर मरम्मत को लेकर असंतोष व्यक्त किया। जनपद में एक और वर्क शॉप खोलने तथा अधिक से अधिक ट्रांसफार्मर मरम्मत कराने की बात कही उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं वहां ट्रांसफार्मर अपने निर्धारित दिनों के अंदर ही लगा दिए जाय। बिजली उपलव्धता व रोस्टर के अनुसार आपूर्ति की जानकारी लेने पर बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में 24 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे की आपूर्ती का प्राविधान है, पर वर्षा ऋतु के चलते कही-कहीं शट डाउन की वजह से व्यवधान होता है।