शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने लालदरवाजा उपकेंद्र से मशाल जूलूस निकाल कर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के निर्णय का विरोध लिया। इस मौके पर कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपकेंद्र के बाहर सदर एसडीएम प्रभास कुमार ने सौंपा। इसके अलावा सभी विद्युत कर्मियों ने सभी खंडों पर शाम चार से पांच बजे तक विरोध सभा का आयोजन किया। शत्रुघ्न यादव ने सरकार की इस निजीकरण की मंशा को लोक कल्याणकारी हित के खिलाफ बताया। अधिशासी अभियंता-प्रथम मनीष कुमार ने बताया कि इस निजीकरण की व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट से अधिक प्रतिमाह खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पावर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब निजीकरण के बाद स्वभाविक तौर पर बिजली अधिक मूल्य पर मिलेगी। कार्यक्रम में आदित्य पांडेय, आशीष चौहान, महेंद्र मिश्रा, शिवम राय, संतोष मौर्या, संजीव भास्कर, मिठाई लाल, सत्यनारायण चौरसिया, अभिषेक राय, अमित कुमार, विजय यादव, अवर अभियंता पंकज जायसवाल, रवि चौरसिया, प्रमोद यादव सहित निविदाकर्मी, लाइन स्टॉफ, मीटर रीडर, लिपिक संवर्ग आदि ने अपनी सहभागिता दी।