Type Here to Get Search Results !

कोरोना : सोमवार को बढ़ गई बनारस में मौत की रफ्तार तेज, 147 नए संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण से मौत की रफ्तार सोमवार को बढ़ गई। पहली बार एक दिन में चार मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं 147 नए मरीज मिले। पांडेपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय और छावनी क्षेत्र वायरस का नया गढ़ बन गया है जहां क्रमश: नौ व आठ पॉजिटिव चिह्नित हुए हैं। बीएचयू, डीरेका, पुलिस लाइन, लंका, सिगरा, मंडुवाडीह और सिगरा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों के अलावा वरुणापार शिवपुर से सारनाथ के बीच भी संक्रमण की तेज रफ्तार बरकरार है। सोमवार को बीएचयू में भर्ती अस्सी के 48 वर्षीय, भट्टी लोहता के 55 वर्षीय पुरुष और खोजवां की 45 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई। जिला अस्पताल में भर्ती इश्वरगंगी की 59 वर्षीय महिला ने भी दम तोड़ दिया। जिले में अब तक 213 मरीजों की मौत हो चुकी है। 13002 लोग संक्रमित हुए हैं। अभी 1582 एक्टिव केस हैं। \

सोमवार को 62 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। कॉलोनियों में वायरस घूम रहा बेलगामशहर और उससे सटे क्षेत्र की कॉलोनियों में कोरोना वायरस बेलगाम बना हुआ है। लंका के सामने घाट, डाफी, सीर गोवर्धनपुर, करौंदी और सुंदरपुर, भेलूपुर में रवीन्द्रपुरी, सुदामापुर, बड़ी गैबी, दुर्गाकुंड जबकि सिगरा क्षेत्र में महमूरगंज, तुलसीपुर, गांधी नगर में सोमवार को भी पॉजिटिव मरीजों के मिलने का क्रम जारी रहा। शिवपुर तरना के द्वारिका नगर और कादीपुर में तीन-तीन लोगों के अलावा बड़ा लालपुर, मीरापुर बसहीं, सिकरौल क्षेत्र में भी नए हॉट स्पॉट बन गए हैं। इसी तरह पांडेपुर, पहड़िया क्षेत्र की कॉलोनियों में भी नए मरीज मिले हैं।चौकाघाट से ईश्वरगंगी के बीच नए हॉट स्पॉटशहर में चौकाघाट, संजय नगर कॉलोनी, ईश्वरगंगी, नवापुरा-दारानगर, हबीबपुरा-चेतगंज, गुलाब बाग-सिगरा, गंगा किनारे अस्सी व पंचगंगा घाट के अलावा बड़ी पियरी-चौक में भी नए हॉट स्पॉट बने हैं। चोलापुर और बड़ागांव क्षेत्र में पांच-पांच के अलावा रोहनियां, मंडुवाडीह और पिंडरा क्षेत्र में भी वायरस ने नए शिकार किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.