मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह हुए समारोह में बारी-बारी प्रदेश के 7 जिलों में बने अस्पतालों का लोकार्पण किया। बरेली में 300 बेड कोविड-19 अस्पताल का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कोरोना संक्रमितों के इलाज में काफी सहूलियत होगी।
उधर, बरेली में अस्पताल का फीता नगर विधायक डाक्टर अरुण कुमार ने काटा। सीएमएस डॉ वागीश वैश्य ने बताया कि अस्पताल में आईसीयू वार्ड में 18 वेंटिलेटर लगाए गए हैं। सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम भी तैयार हो गया है। अब यहां कोविड-19 एल-2 चिकित्सा सुविधा शुरू हो गई है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएन गिरी ने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 एल-1 एल-2 की चिकित्सा सुविधा रहेगी। यहां स्टाफ की तैनाती की गई है। लोकार्पण के मौके पर एडी हेल्थ डाक्टर जावेद हयात, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, मेयर डॉ उमेश गौतम, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।