केंद्र सरकार के निर्देश के बाद सात सितंबर से लखनऊ में भी मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लखनऊ में मेट्रो चलाने की सारी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। वह लगातार मेट्रो का ट्रायल कर रहा है। मेट्रो रेल कारपोरेशन यात्रियों के बिना ही रोजाना स्टेशनों को सैनिटाइज करा रहा है। अब संचालन शुरू होने पर स्टेशनों और ट्रेन के अंदर सैनिटाइजेशन का काम रोजाना चरणबद्ध तरीके से होगा।
स्टेशनों को तीन बार तथा ट्रेन को दो बार सैनिटाइज किया जाएगा। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। बिना मास्क के किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं मिलेगा। ट्रेन में प्रवेश से पहले भी यात्रियों को सैनिटाइज किया जाएगा। यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना जरूरी होगा। यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशवर ने कहा कि लखनऊ मेट्रो का संचालन 7 सितंबर से शुरू होगा। तैयारियां पूरी हो गई हैं। यात्रियों व मेट्रो स्टॉफ को कोविड 19 से बचाने के इंतजाम किए गए हैं।