लॉकडाउन को देखते हुए रविवार को नगर पंचायत दिलदारनगर में सफाई कर्मियो को लगाकर नाला में हुए जल जमाव व कूड़े-कचरे को साफ कराकर केमिकल का छिड़काव कराया गया। सेवराई के उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह, नगर पंचायत चैयरमैन अविनाश जायसवाल व ईओ मनोज कुमार पांडेय ने भ्रमण कर जायजा लिया। साथ ही जहां भी गंदगी दिखी, उसे साफ कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति ध्यान दिये जाने का आह्वान किया। एसडीएम ने लोगों से जगह-जगह गंदगी ना फैलाने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि आज हर तरफ तेजी से फैल रहे संक्रमण का कारण गंदगी है। अगर इसके प्रति लोग नहीं जागरूक होंगे, तो दिन-प्रतिदिन बीमारी के शिकार होते रहेंगे। इन सभी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वच्छता ही एक मात्र उपाय है। स्टेशन के पास व थाना के समीप भी पहुंचकर वहां की साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया। नाली के जाम रहने पर उसे साफ करने व जगह-जगह फैली गंदगी का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपनी मौजूदगी में नाली में दवा का छिड़काव भी कराया।
Hamare sahar ka khanar dene ke liye aap ko bahut bahut sukriya
जवाब देंहटाएं