बलिया मनियर की दिवंगत ईओ मणि मंजरी राय के आवास पर शनिवार की शाम प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले। परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की, वहीं निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। मृतका के परिजनों ने जांच पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई।
शनिवार शाम दिवंगत ईओ के पिता ने राज्यमंत्री से कहा कि पुलिस पूरे मामले की लीपापोती कर रही है, आत्महत्या साबित करने में जुटी है। इतना ही नहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया व व्यवहार नकारात्मक रहा। उसके अंतिम संस्कार में प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा। परिजनों के सवालों की बौछार से उपेन्द्र तिवारी बंगले झांकने लगे, पूरी तरह निरुत्तर बने रहे। बाद में राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि फोरेंसिक रिपोर्ट मिलते ही इस घटना की जांच में तेजी आएगी परिजनों की इस मामले की सीबीआई जांच की मांग पर आश्वासन दिया कि इस मामले को मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा।