Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर: रविवार को मास्क व सैनिटाइजर बांटकर किया जागरूक

Top Post Ad


क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था स्लोप फाउंडेशन की ओर से रविवार को फॉउंडेशन के रामपुर मांझा निवासी सचिव अंकित भारती द्वारा क्षेत्रीय जनता में 20 हजार मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया। शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सचिव अपने सहयोगियों संग क्षेत्र के करीब 50 गांवों व बस्ती में पहुंचे और लोगों में वितरित किया।

शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गाजियाबाद के उपनिदेशक कारखाना ओपी भारती ने मास्क का बंडल व सैनिटाइजर देकर किया। मांझा, रामपुर, शिवदासीचक, तरांव, पंडापुर, बासूचक, पहाड़पुर, उतरौली, महमूदपुर पाली, कुंवरपुर, नैसारे, श्रीगंज, बरहपुर, बेलसड़ी, बेलासी, बेचारे, धनईपुर, गरथौली, खनगह, बाघी, लोनेपुर, मुस्लिमपुर आदि गांवों में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही सचिव द्वारा लोगों को वैश्विक महामारी में किस तरह जीवन यापन किया जाए, इसके प्रति जागरूक भी किया गया।

अंकित ने कहा कि कोरोना का कहर पूरी दुनिया में फैलने का एकमात्र कारण जागरुकता का अभाव था। समय पर दुनियाभर के देश जागरूक होकर चेत गए होते तो ये महामारी इतनी भयावह नहीं हो पाती। कहा कि हम अब भी वही गलती दोहरा रहे हैं, अगर हम जागरूक नहीं होंगे तो कोरोना हमें बख्शने वाला नहीं है। ऐसे जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए हमें सजग व सतर्क रहना होगा।

Source link

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.