पीडीडीयू आरक्षण कार्यालय के काउंटर पर रविवार की सुबह आरपीएफ ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान काउंटर पर खड़े यात्रियों के आईडी चेक किया गया। वही आरक्षण फार्म से मिलान भी किया गया। इसके अलावा नगर में स्थित यात्री आरक्षण सुविधा केंद्र पर भी जायजा लिया गया। हालांकि जांच में कुछ मिला नहीं। पीडीडीयू रेलवे के आरक्षण काउंटर पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इस दौरान यात्री सुविधा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल नजर बनाये हुए है।
ताकि दलालों की सक्रियता न बढ़ने पाये। इस क्रम में पिछले दिनों एक दलाल को गिरफ्तार किया गया था। रविवार की सुबह यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार मय फोर्स काउंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीआरएम राजेंद्र राम की मदद से आरक्षित फार्म को चेक किया गया। इसके अलावा आईडी की छानबीन की गई। इसके अलावा शहर के काली मंदिर के समीप स्थित यात्री आरक्षण सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आरक्षित टिकट की ब्रिकी के बाबत जानकारी ली। लेकिन सबकुछ सामान्य रहा।