जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का प्रतिदिन सिलसिला जारी है। शासन-प्रशासन के लाख कवायद के बाद भी संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले में रविवार को कुल 37 कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी स्थानीय लोग व सरकारी कर्मचारी ही संक्रमित पाए गए हैं। अब कुल आंकड़ा बढ़कर 1841 पहुंच गया है। हालांकि वर्तमान में 297 मामले ही एक्टिव हैं। वहीं कोरोना से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में रविवार को एक नवजात शिशु, एक बालिका, चार बालक व 9 महिला समेत कुल 37 कोरोना पॉजिटिव मिले।
इसमें तीन स्वास्थ्य कर्मी, पांच रेलकर्मी, एक चाय विक्रेता, एक जनरल स्टोर संचालक, एक वस्त्र विक्रेता, एक अधिवक्ता, एक इलेक्ट्रीशियन, एक किसान, सात गृहणी, तीन दिहाड़ी मजदूर, एक निजी चालक, व पांच छात्र आदि शिामल हैं। सबसे ज्यादा पीडीडीयू नगर के 14 संक्रमित निवासी हैं। इसके अलावा नियामताबाद ब्लॉक के 9, सदर व चहनियां ब्लॉक के तीन-तीन, सकलडीहा ब्लॉक के दो और नपं चकिया समेत बरहनी, नौगढ़ व चकिया ब्लॉक के एक-एक कोरोना पॉजिटिव निवासी हैं। उधर, एल-वन हास्पीटल से रविवार को 08 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इन सभी को एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण को मात देकर 1429 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।