जिले में कोरोना महामारी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन संक्रमितों के मिलने से दहशत का माहौल कायम है। बीएचयू से शुक्रवार की देर शाम जारी रिपोर्ट में 34 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं रेलवे के लोको अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई। वहीं अब तक 1762 लोग कोरोना पॉजिटिव चिह्नित किए जा चुके हैं। हालांकि वर्तमान में 289 एक्टिव मामले हैं।
जिले में शुक्रवार को 13 महिला समेत कुल 34 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। सभी संक्रमित स्थानीय लोग व सरकारी कर्मचारी ही मिले हैं। इसमें दो स्वास्थ्य विभाग के एलटी व काउंसलर, एक सिंचाई विभाग ट्यूबवेल आपरेटर, छह रेलकर्मी, एक काशी डिपो मैकेनिक, एक पशु अस्पताल कर्मचारी, एक जनरल स्टोर संचालक, एक बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता, पांच किसान, पांच गृहणी, एक रिक्शा चालक व पांच छात्र शामिल हैं। सबसे ज्यादा पीडीडीयू नगर के 19 संक्रमित निवासी हैं। वहीं नियामताबाद ब्लॉक के छह, सदर ब्लॉक के चार, चहनियां ब्लॉक के दो के अलावा चकिया, नौगढ़ व सकलडीहा ब्लॉक के एक-एक कोरोना पॉजिटिव निवासी हैं। वहीं एल-वन हास्पीटल से शुक्रवार को 13 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।