Type Here to Get Search Results !

4 से 6 सितंबर तक UP के 11 जिलों में होगा सीरो सर्वे, हर जिले से लिए जाएंगे 1080 सैंपल


उत्तर प्रदेश में लोगों के एंटीबॉडी के परीक्षण के लिए 11 जिलों में 4 से 6 सितंबर तक सीरो सर्वे किया जाएगा । एक सितंबर और 3 सितंबर को सीरो सर्वे करने वाली टीम को ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, कौशाम्बी, बागपत और मुरादाबाद में तीन दिन तक सीरो सर्वे का काम चलेगा।

यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सुचना अवनीश अवस्थी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इसके तहत प्रत्येक जिले में 1080 लोगों के रक्त के नमूने लिए जाएंगे। फिर उन्हें परीक्षण के लिए केजीएमयू लखनऊ की लैब में भेजा जाएगा। जेलों में बढ़ते संक्रमण से चिंतित स्वास्थ्य विभाग एक प्रोटोकॉल बना रहा है।

बीते 24 घंटे में हुईं 136585 टेस्टिंग
प्रसाद ने बताया कि जेल में कैदी आपस में काफी नजदीक रहते हैं। ऐसे में वहां के लिए एक निर्धारित प्रोटोकॉल बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1 लाख 36 हजार 585 नमूनों की जांच हुई है। अब तक 56 लाख 26 हजार 897 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी हैं। 


Read More

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.