सिद्धपीठ हथियाराम मठ के शिवाला पर शुक्रवार को पीठाधीश्वर बालकृष्ण यति महाराज की पुण्यतिथि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मनाई गई। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज ने कहा कि गुरुजी महाराज बाल्यकाल से ही प्रतिभा संपन्न थे। अपने जीवन में कठिन साधना, हठयोग, समाधि एवं तपस्या से अध्यात्म जगत में एक अलग पहचान बनाई जो हम शिष्यों के लिए सर्वदा अनुकरणीय रहेगा।
उनकी ही देन है कि जूना अखाड़े का प्रकाश पुंज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैला हुआ है। मठ की परंपरा का पालन करते हुए चातुर्मास के मौके पर अवकाश प्राप्त कर्नल रविप्रकाश सिंह सपरिवार शिवालय में रुद्राभिषेक में हिस्सा लिए। क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा राजीव द्विवेदी, मंजू सिंह, राजेश सोनी, सौरभ सिंह, राणा प्रताप चौबे, सोनू सिंह, इंदू सिंह, राकेश पांडेय, लौटू प्रजापति आदि थे।