Type Here to Get Search Results !

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहे कोरोना मरीज लेकिन मृत्यु दर बेहद कम


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर घट रही है। जब प्रतिदिन 500 कोरोना संक्रमित पाए जाते थे। तब मृत्यु दर 3 फीसदी तक पहुंच गई थी। अब एक हजार से ऊपर संक्रमित मामले आ रहे हैं तो मृत्यु दर घटकर 2.71 फीसदी ही रह गई है।

पिछले पांच दिनों में चार जुलाई को 24, पांच जुलाई को 12, छह जुलाई को 24, सात जुलाई और बुधवार आठ जुलाई को 18-18 मौतें हुई हैं। बुधवार को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 706 कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 20,331 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

सबसे ज्यादा 165 गाजियाबाद में संक्रमित
बुधवार को 1196 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 165 गाजियाबाद में संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 31 हजार 164 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को 18 मौत हुई हैं। अब तक 845 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय 9980 एक्टिव मामले हैं।

कानपुर में हुई छह मौतें
बुधवार को हुई 18 मौतों में सबसे ज्यादा कानपुर नगर में छह हुई हैं। मथुरा और झांसी में दो-दो मौतें हुईं। मेरठ, लखनऊ, हापुड़, संभल, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और फर्रुखाबाद में एक-एक मौत हुई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.