Type Here to Get Search Results !

चंदौली: मंगलवार को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने का प्रधान व सचिव को दिया निर्देश


मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पांडेय ने मंगलवार को नोनारी स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। आश्रय स्थल में सफाई व्यवस्था बेपटरी, खड़ंजा व टिन शेड क्षतिग्रस्त होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए तीन दिन का समय दिया। चेताया यदि आश्रय स्थल में व्यवस्थाएं बहाल नहीं हुईं तो कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को पत्र भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा, टिन शेड की मरम्मत के लिए करीब पांच माह पहले ही ग्राम पंचायत के खाते में 1.32 लाख रुपये धनराशि भेज दी गई। इसके बावजूद ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी आश्रय स्थल की कमियों को दूर करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। आश्रय स्थल में गंदगी व पशुओं के लिए चारा, पानी की उत्तम व्यवस्था नहीं थी। इस पर सीवीओ नाराज दिखे। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी धानापुर व पास के चिकित्साधिकारी को तीन दिनों तक आश्रय स्थल में मौजूद रहकर निगरानी करते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने का निर्देश दिए। साथ ही अपने खर्च से एक गो सेवक की नियुक्ति की। इसके बाद उन्होंने पशुओं को हरा चारा खिलाया। बोले, गोवंश संरक्षण को लेकर शासन स्तर से मानीटरिग की जा रही है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.