केंद्र सरकार के ‘द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम-ट्यूलिप’ में यूपी के 10 नगर निगमों में बीटेक या इसके समकक्ष छात्रों को इंटर्नशिप पर रखा जाएगा। इस योजना में उन्हें आठ सप्ताह से लेकर एक साल तक स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में काम करने का मौका मिलेगा। इस दौरान उन्हें नगर निगम स्मार्ट सिटी के बजट से 5000 से लेकर 10,000 रुपये तक मानदेय देने पर नगर निगम विचार कर सकते हैं।
वाराणसी, अलीगढ़ व आगरा में पहले रखे जाएंगे
प्रदेश के 10 नगर निगमों में सबसे पहले वाराणसी, अलीगढ़ और आगरा में इंटर्नशिप पर युवाओं को रखा जाएगा। इन तीनों नगर निगमों में आठ-आठ पदों पर छात्रों को रखने की सहमति दी जा चुकी है। स्थानीय निकाय निदेशालय इंटर्नशिप में युवाओं को रखने के बारे में नगर निगम अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है, जिससे उन्हें इसके लिए छात्रों को चयनित करने में किसी तरह की कोई असुविधा न हो।
कौन होगा पात्र
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी कर चुके छात्र इसके लिए पात्र होंगे। इनको नगर निगमों में स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाओं में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए नगर निगम इससे संबंधित पोर्टल भी लांच करना होगा। द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम-ट्यूलिप के तहत होने वाले इस इंटर्नशिप में नगर निगम और स्मार्ट सिटी मानदेय दे सकते हैं। इस योजना के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और एआईसीटीई के बीच पांच वर्ष का करार हुआ है।