दिल्ली से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई है। जिसे एल-1 हास्पिटल इटौरा चंडेश्वर में आइसोलेट कराया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्रा ने पुष्टि की। बताया कि तहसील बूढ़नपुर के कोयलसा के व्यक्ति ने दिल्ली में जांच कराई थी और वह घर आ गया था। उसे संस्थागत क्वारंटाइन कराया गया था। बताया कि उसके स्वजनों और संर्पिकयों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। कंटेनमेंट जोन का निर्धारित तहसील से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 156 हो गई है। जबकि तीन संक्रमित मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने के बाद 52 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 101 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 3879 व्यक्तियों को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से 3512 रिपोर्ट मिल चुकी है। इसमें अब तक 156 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जबकि 3354 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 367 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।