जिले में मुंबई से लौटे प्रवासी कामगारों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीएचयू से बुधवार की शाम जारी रिपोर्ट में नौगढ़ ब्लॉक के मझगांवा गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। वह 14 मई को मुंबई से लौटा था। हालांकि गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में संचालित क्वारंटीन सेंटर भी रह रहा था। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित को एम्बुलेंस से वाराणसी भिजवाया। वहीं सीडीओ समेत आलाधिकारियों ने मझगांवा पहुंचकर जानकारी ली।
जिले में अब तक कुल 27 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसमें दो महिला संक्रमित भी शामिल हैं। हालांकि 15 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल 11 मामले एक्टिव है। नौगढ़ ब्लॉक के मझगांवा गांव का युवक मुंबई में काम करता था। वह 10 मई को मुंबई से घर लौटने के लिए निकला। कहीं ट्रक पर सवार होकर तो कुछ दूर पैदल चलकर किसी तरह 14 मई को अपने घर लौटा। दूसरे दिन 15 मई को राजकीय महाविद्यालय में संचालित क्वारंटीन सेंटर भेजा गया।
जहां 18 मई तक रहने के बाद जिला संयुक्त अस्पताल चकिया में सैंपल लेने के बाद मझगांवा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय रजवाहा में संचालित क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया। बीएचयू से बुधवार की शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एम्बुलेंस से वाराणसी एल-वन अस्पताल भिजवाया गया। सीडीओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने पहुंचकर मझगांवा को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव के परिजनों व संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने गांव के मुख्य मार्ग को सील कर बैरेकेडिंग कराने व जगह-जगह सेनेटाइजर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया।