जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में आये अधिक से अधिक प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए इसके लिए जनपद में ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक गतिविधियों को तेज किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपद में औद्योगिक विकास पर विशेष जोर देते हुए कहा कि उद्यमियों को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराया जाए। किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शनिवार को कैंप कार्यालय स्थित सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। औद्योगिक आस्थान चांदपुर महेशपुर में जीएम डीआईसी द्वारा बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण, एसडीबीसी का कार्य, सीसी इंटरलॉकिंग तथा आरसीसी नाली एवं नाले के कार्य कराने हेतु 10.84 करोड़ स्वीकृत है। जिस पर उन्होंने प्रस्तुत कार्यो की सूची नक्शे के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को दिया तथा उक्त कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा फैक्ट्रियों की मांग के अनुसार ट्रेनिंग देकर प्रवासियों को तैयार करें। जिससे उद्यमियों को उनके फैक्ट्रियों के लिए स्किल्ड वर्कर उपलब्ध हों और अधिक से अधिक प्रवासियों को रोजगार दिया जा सके।