Vodafone-Idea के कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए शिकायत की है कि कंपनी ने उनके प्रीपेड बैलेंस में से 99 रुपये काट लिए हैं। यूजर्स के अकाउंट से ये पैसे इंटरनेशनल रोमिंग पैक के नाम पर डिडक्ट किए गए। हालांकि, ये पहली बार नहीं हुआ है कि जब किसी टेलिकॉम कंपनी ने यूजर्स के प्रीपेड बैलेंस में से अमाउंट डिडक्ट किया हो। Reliance Communication (जो की अब बंद हो चुकी है) के कई यूजर्स को इस तरह की शिकायत रहती है। Vodafone-Idea ने यूजर की शिकायत पर कहा कि ये टेक्नीकल ग्लीच है, यूजर्स के अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे।
Vodafone-Idea के कई सब्सक्राइबर्स के पास यह मैसेज रिसीव हुआ कि उनके अकाउंट से इंटरनेशनल रोमिंग रेंटल के तौर पर 99 रुपये डिडक्ट किए जा रहे हैं। ये मैसेज उन यूजर्स को भी रिसीव हुए हैं जिन्होंने इस तरह के किसी पैक को एक्टिवेट नहीं कराया है। यूजर्स ने ये भी शिकायत की है कि कंपनी ने यूजर्स के कॉल और डाटा यूसेज को भी बंद कर दिया है। इसकी वजह से यूजर्स ने ट्विटर पर कंपनी को लेकर गुस्सा जाहिर किया है।
Vodafone-Idea यूजर्स को कंपनी की तरफ से ये मैसेज आया, 'प्रिय ग्राहक आपको ये सूचित किया जाता है कि 30 दिनों की इंटरनेशनल रोमिंग रेंटल के तौर पर आपके अकाउंट से 99 रुपये डिडक्ट किए जाते हैं।' जब यूजर्स ने ट्विटर के जरिए कंपनी को टैग करते हुए शिकायत दर्ज की तो कस्टमर केयर की तरफ से यूजर्स को रिप्लाई में कहा गया, 'हमें आपकी शिकायत मिल गई है।