मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ जून यानी सोमवार को करीब पौने तीन बजे गोरखपुर से चलकर आजमगढ़ के लिए निकले। वहां करीब 3.10 बजे आजमगढ़ के पुलिस लाइन पहुंचे। सवा तीन बजे से पुलिस लाइन के नवीन गोष्ठी भवन में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की। इसके बाद 3.56 बजे मुख्यमंत्री मंडलीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वहां कोरोना टेस्टिंग मशीन का शुभारंभ किया। जिला अस्पताल का लगभग 10 मिनट तक निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जिले में कोरोना मरीजों के सामने कोई समस्या ना आए।
उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था भी ठीक है और कोरोना टेस्टिंग मशीन आ गई है। ऐसे में यहां ओपीडी और ऑपरेशन वाले मरीजों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए। इसके बाद 4.21 बजे फिर नवीन गोष्ठी भवन के लिए रवाना हुए जहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान कमिश्रर, डीआइजी, डीएम व एसपी मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री का दावा - सरकार प्रवासियों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार
नवीन गोष्ठी भवन में पार्टी के पांच पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें कोरोना संक्रमण के दौरान भारी संख्या में आ रहे प्रवासियों की हर संभव मदद करने के टिप्स दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी संख्या में ट्रेन बस व निजी व्यवस्था से प्रदेश के हर जिले में प्रवासी आ चुके हैं और उनका जारी भी है। उनकी सहायता के लिए शासन प्रशासन के अलावा पार्टी की तरफ से जगह-जगह शिविर लगाए गए थे। इस दौरान उन्हें भोजन, नास्ता एवं चप्पल तक दिए गए।